गर्मियों में चुभती जलती घमौरियां का ठंडा ठंडा घरेलू ईलाज
मौसम का मिजाज बदल चुका हैं, गर्मियों ने दस्तक दे दी हैं, घरों में गर्मियों से बचने के लिए अभी से जतन शुरु हो चुके हैं। गर्मियों में तपती धूप में बाहर निकलना किसी बुरे सपनें से कम नहीं होता हैं। गर्मियों में तपती और चिलचिलार्ती धूप से भी ज्यादा जो चीज और डरा देती हैं वो होती है घमौरियां। गर्मियों में घमौरियां होना आम समस्या है।
ये सबसे ज्यादा गर्दन, पेट तथा पीठ पर होती है और खुजली व जलन पैदा करती हैं। गर्मियों में घमौरियों से बचने के लिए खाने में अधिक से अधिक कच्चे प्याज का सेवन करें, क्योंकि कच्ची प्याज गर्मी से बचाती है। ऐसे और दूसरे घरेलू उपायों से भी घमौरियों दूर होती हैं। इनसे बचने के लिए आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय करने होंगे।
एलोवेरा घमौरियों को दूर करने के लिए एलोवरा जैल भी बहुत ही इफेक्टिव हैं। ये शरीर से जलन और खुजली जैसी समस्या का रामबाण ईलाज हैं। इसके लिए एलोवेरा के पत्तों में से जैल निकालकर लगा लें।
मेहंदी से घमौरियों का इलाज: शरीर में घमौरियां होने पर मेहंदी का लेप करने से घमौरियां कुछ ही समय में बिल्कुल खत्म हो जाती हैं। नहाते समय पानी में मेहंदी के पत्तों को पीसकर मिला लें। इस पानी से नहाने से घमौरियां ठीक हो जाती हैं और रोगी को राहत मिलती है।
मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी घमौरी की जलन से निजात दिलाती है और खुजली भी मिटाती है। इसके लिए पांच चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लेप बनाएं और इस लेप को घमौरियों पर दिन में एक बार लगाएं।
नीम घमौरियों से बचने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर नहाना चाहिए। इससे घमौरियां दूर हो जाएंगी।
सरसों दो चम्मच सरसों के तेल में दो चम्मच पानी मिलाकर सुबह और शाम मालिश करने से घमौरियां दूर होती हैं।Home Remedies To Treat Prickly Heat Naturally
No comments:
Post a Comment