काली चाय को पीने से आपके शरीर को मिलेंगे अनेक फायदे जानिए कैसे

काली चाय को पीने से आपके शरीर को मिलेंगे अनेक फायदे जानिए कैसे …. | Black Tea (Kali Chai) Benefits and Side Effects in Hindi

दुनिया भर में चाय का शौक रखने वालों की कमी नहीं है। चाय के अलग-अलग स्वाद और प्रकार अपने-अपने फायदे के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली चाय भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है।लेकिन एक बात यहाँ जरूर ध्यान रखनी है की आपने पुरे दिन में सिर्फ एक बार ही काली चाय पीनी है इससे जायदा नहीं | नहीं तो ये फायदे की बजाये आपको नुक्सान पहुंचा सकती है






आज हम आपके लिए लेकर आये है काली चाय के फायदे अगर आप काली चाय से होने वाले लाभ जानना चाहते हैं, – तो यह विडियो देखते रहिये

1. हृदय के लिए फायदेमंद :-

जी हाँ काली चाय आपके दिल के लिए बेहद फायदेमंद है। रोजाना एक कप काली चाय पीना दिल की सेहत को बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसके अलावा काली चाय का प्रयोग हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और रक्त के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में सहायक है।

2. कैंसर :-
काली चाय को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर आप प्रोस्टेट, ओवेरियन और फेफड़ों के कैंसर से बच सकते हैं। काली चाय का प्रयोग शरीर में कैंसर कोशि‍काओं को खत्म करने में मदद करता है। यह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को रोकती है साथ ही मुंह के कैंसर से भी बचाने में मदद करती है।

3. दिमाग के लिए :-
दिमाग की कोशि‍काओं को स्वस्थ रखने के साथ ही उनमें रक्त के प्रवाह को और भी बेहतर बनाने के लिए काली चाय पीना बहुत उपयोगी है। दिन में लगभग 4 कप काली चाय का सेवन तनाव को कम करने में सहायक है यह दिमाग को तेज और आप की याददाश्त को बढ़ाती है और आप पहले से अधि‍क सतर्क व सक्रिय होते हैं।

4. पाचन :-

काली चाय में मौजूद टेनिन पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह गैस के अलावा पाचन संबंधी अन्य समस्याओं में भी काफी लाभदायक होती है। साथ ही दस्त या अतिसार होने पर काली चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

5. एनर्जी :-
रोजाना काली चाय पीने का एक बेहतरीन फायदा यह भी है कि इसे पीने से आप अधि‍क ऊर्जा महसूस करते हैं और सक्रिय भी रहते हैं। काली चाय में मौजूद कैफीन, कॉफी या कोला के मुकाबले अधि‍क फायदेमंद होता है और आपके मस्तिष्क को सतर्क रखता है जिससे आपके शरीर में ऊर्जा का संचार निरंतर होता रहता है।

6. कोलेस्ट्रॉल :-
यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जिससे आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसके अलावा इसमें फैल बहुत कम मात्रा में होता है, जो मोटापा नहीं बढ़ाता। साथ ही यह शरीर में मेटाबॉलिक प्रक्रि‍या को बढ़ाने में सहायक है जो वजन कम होने में मदद करता है।

7. त्वचा :-
काली चाय पीना आपको त्वचा की समस्याओं, खास तौर से संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा यह झुर्रियों से आपकी त्वचा को बचाती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व, त्वचा के कैंसर से भी आपको बचाने में सहायक है।

8. बालो :-

काली चाय बालो के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है क्योकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो आपको बालो के सक्रमण से भी बचाएंगे और साथ ही आपके बाल इससे प्रयोग से लम्बे भी हो जायेंगे |

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

How to use Night Mode Browsing in Chrome?

How to use Night Mode Browsing in Chrome? It is therefore advised to run on the night mode in the apps or browsers whenever possible to pro...